अजित पवार के साथ जाकर क्या की गलती

महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है. जो ठाकरे परिवार अभी तक पर्दे के पीछे से सत्ता चलाता था, अब वह फ्रंटफुट पर आ गया है. एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. गुरुवार देर शाम उद्धव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
- महाराष्ट्र में अब ठाकरे सरकार
- उद्धव ठाकरे होंगे नए मुख्यमंत्री
- आज विधानसभा का विशेष सत्र
- नए विधायकों ने ली शपथ
आज दोपहर फिर होगी पवार-ठाकरे की बैठक...
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इससे पहले आज दोपहर उद्धव ठाकरे, शरद पवार की बैठक होनी है. इसमें मंत्रालय और मंत्री पद पर चर्चा हो सकती है.
सही समय पर जवाब देंगे फडणवीस...
अजित पवार के साथ सरकार बनाना क्या एक गलती था? इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जब सही समय आएगा, तब वह इसपर जवाब देंगे. इससे पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने ये ही बयान दिया था.
उद्धव के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज...
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए शिवसेना ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण में राज ठाकरे को भी न्योता भेजा जा रहा है. इसके अलावा ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं को भी न्योता भेजा जाएगा. बता दें कि इससे पहले संजय राउत बयान दे चुके हैं कि उनकी ओर से पीएम मोदी, अमित शाह को भी न्योता दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शपथ ग्रहण में जाने पर सस्पेंस बना हुआ है.