शिवसेना का आरोप- महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की कोशिश में BJP
महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है. विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को खत्म हो रहा है, मगर अबतक तय नहीं हो सका है कि सरकार कौन बनाएगा. एक तरफ शिवसेना है जो 50-50 फॉर्मूले के तहत सीएम पद पर अड़ी है, दूसरी ओर बीजेपी है जो सीएम पद शिवसेना से बांटना नहीं चाहती है. शिवसेना ने तो अपने विधायकों को मुंबई के रंगशारदा होटल में रख दिया है ताकि किसी भी तरह की खरीद फरोख्त से वो बच सकें. देर रात आदित्य ठाकरे रंगशारदा में विधायकों से मिलने पहुंचे.
राष्ट्रपति शासन की कोशिश में बीजेपी: शिवसेना
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर लड़ाई और चढ़ाई तेज हो गई है. शिवसेना ने साफ कर दिया कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन की कोशिश में हैं. थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. हालांकि सभी शिवसेना विधायक अभी होटल मे जमे हैं.
फडणवीस का फोन नहीं उठा रहे हैं उद्धव
मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच दांवपेच फंसा हुआ है. इसको सुलझाने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कई बार कोशिश की. सूत्रों की माने तो फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को तीन बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. दरअसल, उद्धव देवेंद्र फडणवीस के नाम पर किसी भी तरह विचार करने को तैयार नहीं हैं.
राज्यपाल से मिले BJP नेता, सरकार बनाने का दावा नहीं
बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा नहीं पेश किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचा. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेलार, गिरीश महाजन ने राज्यपाल से हुई चर्चा के बारे में देवेंद्र फडणवीस को जानकारी दी. साथ ही शिवेसना की भूमिका पर भी चर्चा की.
खरीद फरोख्त से बचाने के लिए होटल में ठहराए गए विधायक
शिवसेना और बीजेपी दोनों खेमों में हलचल जबरदस्त है. बैठकों का दौर जारी है. शिवसेना ने तो अपने विधायकों को मुंबई के रंगशारदा होटल में रख दिया है ताकि किसी भी तरह की खरीद फरोख्त से वो बच सकें. देर रात आदित्य ठाकरे रंगशारदा में विधायकों से मिलने पहुंचे.