ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा हथियार तस्कर,06 देशी पिस्टल,05 मैगजीन बरामद
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। जिले में हथियारों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर, थाना प्रभारी क्राइम दामोदर गुप्ता को अवैध हथियारों की धरपकड हेतु एस.पी श्री नवनीत भसीन द्वारा निर्देशित किया गया था। 7 नवम्बर को एक संदिग्ध व्यक्ति नाका चन्द्रबदनी के नजदीक बस स्टेण्ड झांसी रोड़ ग्वालियर पर अवैध हथियारों की ब्रिकी करने के मकसद से खडा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए क्राईम टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज सिंह सिकरवार उम्र 30 साल निवासी खड़ोली पुलिस थाना देवगढ़, जिला मुरैना बताया। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर की 6देषी पिस्टल 5 मैग्जीन और 4 जिंदा राउण्ड मिले। गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश से उक्त अवैध हथियारों के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
पिछले दिनों ग्वालियर शहर मे हुई सनसनीखेज लूट की घटनाओं मे फरार संभावित बदमाश राज बाल्मीक उम्र 26 वर्ष हरिजन बस्ती नादरिया की माता कम्पू हाल खजांची बाबा के पीछे सरकारी मल्टी फ्लैट नंबर ई.213 गुढी ग्वालियर जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे एडीजीपी राजाबाबू सिंह द्वारा 30 हजार कर दिया गया था 6 नवम्बर को पीर छल्ला की दरगाह पहाडिया पीएचई ऑफिस के पास एगेंडे वाली सडक, जीवाजीगंज ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम टीम को उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता, हैड कान्स्टेबल राजीव सोलंकी, कान्स्टेबल दिनेश सिंह तोमर, भगवती, नरवीर सिंह राणा, योगेन्द्र सिंह तोमर, रामवीर सिंह, नवीन पाराशर, भानू प्रताप कुशवाह, अरविंद गुर्जर आदि टीम को इस बदमाश को पकड़ने के लिये काफी मशक्कत करना पड़ी।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group