डॉ लोकेश तिवारी को दिया गया प्रथम रामकुमार चतुर्वेदी चंचल सम्मान 2019

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। भारत के ख्याति प्राप्त ओज एवं श्रृंगार के कवि रामकुमार चतुर्वेदी चंचल की स्मृति में प्रथम पुरस्कार साहित्यकार एवं समीक्षक डॉ लोकेश तिवारी को प्रदान किया गया। विजयदशमी को शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल एवम अध्यक् के रूप में कथाकार प्रमोद भार्गव उपस्थित रहे। सम्मान पत्र का वाचन चंचलजी की पुत्री कामना चतुर्वेदी सक्सेना
द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता डॉ लखनलाल खरे द्वारा चंचल की वाणी की तीव्रता और प्रभाव को शिवपुरी से लेकर लाल किले तक के विस्तार को याद किया तथा नव साहित्यकारों से स्थानीय साहित्यकारों एवं साहित्य परंपरा के प्रसार की बात कही। उन्होंने स्वयं कई साहित्य जागरण याद कर साहित्य के संस्कारों को उज्जवल बनाया है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ने साहित्य के संरक्षण और प्रसाद में पुरस्कार एवं लेखन तथा शोधकर्ताओं को महत्वपूर्ण मानते हुए डॉ लोकेश तिवारी को बधाई दी। कार्यक्रम के समृद्ध मंच द्वारा डॉ लोकेश तिवारी को शॉल श्रीफल एवं सम्मान से विभूषित कर अनेक यशस्वी एवं मंगलकामनाएं जीवन की कामना की। डॉक्टर तिवारी वर्तमान में प्रभारी सहायक जिला अधिकारी मुरार ग्वालियर में कार्यरत हैं तथा अपनी साहित्य साधना और सेवा कार्यों के लिए ख्याति प्राप्त हैं। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा ने किया साथ ही डॉ महेंद्र अग्रवाल, पुरुषोत्तम भार्गव,दिनेश वशिष्ठ, डॉ एचपी जैन, डॉ डीके बंसल,डॉ अतुल गुप्ता,डॉ पदमा शर्मा,पूनम पुरोहित, प्रदीप दुबे, अरुण अपेक्षित सहित अनेक साहित्यकार,समाज सेवी, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group