ट्विटर पर महावीर जयंती की बधाई देकर ट्रोल हुए शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्विटर पर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी वो अपने ट्वीट से फॉलोअर्स की वाहवाही लूटते हैं तो कभी ट्रोल होते हैं. गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर शशि थरूर बधाई संदेश देकर फंस गए. दरअसल हुआ ये कि ट्विटर पर उन्होंने भगवान महावीर की जगह महात्मा बुद्ध की तस्वीर अपने बधाई संदेश के साथ शेयर कर दी. फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

महावीर जयंती को जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर थे. लेकिन थरूर ने महावीर स्वामी जैन को महात्मा बुद्ध समझ लिया. बाद में थरूर ने अपनी गलती मानी. उन्होंने अपनी इस गलती के लिए ये दलील दी कि एक मीडिया संस्थान ने ये तस्वीर शेयर की थी और यहीं से ये तस्वीर ली गई थी.

एक यूजर ने लिखा, "शशि थरूर ने भारतीय इतिहास पर इतनी सारी किताबें लिखी है और उन्होंने ऐसी गलती कर दी.''