लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, मुंबई में 80 रुपये पर पहुंचा पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन पेट्रोल 15 पैसे तक जबकि डीजल 10 से 11 पैसे महंगा हो गया. इस बढ़ोतरी की वजह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 80 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल की कीमत में 70.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं महाराष्ट्र के ही परभणी में पेट्रोल 81.93 रुपये लीटर बिकने लगा है, जबकि डीजल 71.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

दिल्‍ली में क्‍या है भाव?

दिल्‍ली कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.34 रुपये, 77.03 रुपये और 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसी तरह तीनों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.24 रुपये, 69.66 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इन दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे जबकि डीजल 17 पैसे लीटर महंगा हो गया है.

11 दिन में 10वीं बार बढ़े दाम

बीते 11 दिन में पेट्रोल और डीजल के भाव 10 बार बढ़ चुके हैं. इन दिनों में पेट्रोल में 2.20 रुपये से अधिक महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम भी 2.10 रुपये तक बढ़ गए हैं. इन 11 दिनों में सिर्फ बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. बता दें कि इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद कच्‍चे तेल के भाव बढ़ गए थे. हालांकि बाद में मामूली नरमी देखने को मिली लेकिन बाजार के जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी और तेजी आएगी.