87 साल के हुए मनमोहन, मोदी-राहुल ने ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज (गुरुवार) जन्मदिन है. मनमोहन सिंह 87 बरस के हो गए हैं. जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को बधाई दी है. पीएम मोदी के अलावा देश के कई नेता मनमोहन सिंह को बधाई दे रहे हैं.

अमेरिका दौरे के बीच ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई. मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और देश के लिए उनके योगदान को सराहा.