हिन्दी-तमिल विवाद पर US की धरती से PM का संदेश, बोले- भाषायी विविधता हमारी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन से अपने संबोधन में भारत में भाषा विवाद को सुलगाने की कोशिशों पर भी करारा प्रहार किया. पीएम ने इस विवाद पर सीधे तौर पर बिना कुछ कहे भी इस विवाद को हवा दे रहे लोगों को संदेश दे दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत भिन्न भाषाओं, भिन्न संस्कृति, भिन्न खानपान के साथ विविधताओं से भरा पूरा देश है और यही इसकी अनूठी पहचान है और ताकत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 50 हजार अमेरिकी भारतीयों को संबोधित करते हुए 'हाउडी मोदी' के जवाब में कहा कि भारत में सब कुछ ठीक है. दरअसल 'हाउडी मोदी' हाउ डू यू डू मोदी वाक्य का संक्षिप्त रूप है. इसका मतलब होता है मोदी आप कैसे हैं? पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि भारत में सब ठीक है. पीएम मोदी ने इस जवाब को कई भाषाओं में व्यक्त करने की कोशिश की. भारत में भाषाओं की विविधता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, "सब चंगा सी, मजा मा छे, एल्लाम सौकियाम, सब खूब भालो, सबू भाल्लाछी."