‘हाउडी मोदी’ से पहले ह्यूस्टन में मौसम की मार, एयरपोर्ट-स्कूल बंद, इमरजेंसी घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में होने वाले इस कार्यक्रम को हाउडी मोदी नाम दिया गया है, जिसका काफी क्रेज़ है. लेकिन कार्यक्रम से पहले ह्यूस्टन में मौसम की मार पड़ी है, बीते दो दिनों से यहां इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बाढ़ के कारण टेक्सास के कुछ हिस्सों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
खराब मौसम की वजह से ह्यूस्टन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, इसके अलावा लोगों को बाहर नहीं निकलने से कहा गया है. हाउडी बुश एयरपोर्ट के द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट पर किसी फ्लाइट को आने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही 21 सितंबर से एयरपोर्ट के शुरू होने के आसार हैं.