अमेरिका में PM मोदी के साथ मंच नहीं शेयर करेंगी तुलसी गबार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल न होने पर भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने सफाई दी है. तुलसी ने कहा है कि उनके द्वारा मोदी से मुलाकात करने से मना कर देने की खबर गलत है. वे राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में बिजी हैं इसलिए वे ह्यूस्टन नहीं जा पाएंगी.

तुलसी गबार्ड 2020 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी हैं. भारतीय पत्रकार राणा अय्यूब को ट्विटर जवाब देते हुए तुलसी गबार्ड ने लिखा, "इस आर्टिकल में गलत सूचना दी गई है, मैं हयूट्सन में होने वाले कार्यक्रम में इसलिए शिरकत नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मेरे राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित कई अभियान पहले से ही तय हैं, हालांकि मैं अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद कर रही हूं, इस दौरान मैं दुनिया की सबसे पुरानी और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच साझेदारी और संवाद के महत्व पर चर्चा करना चाहती हूं."