PAK पर UNHCR में भारत का पलटवार, पहले अपना देखें, बलूचिस्तान और सिंध में हो रही हत्याएं

कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHCR) की जिनेवा बैठक में पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों का भारत ने जोरदार अंदाज में जवाब दिया है. UNHCR में भारत की सेकंड सेक्रेटरी कुमाम मिनी देवी पाक पर पलटवार करते हुए कहा कि आरोप लगाने से पहले पाकिस्तान अपने यहां के मामलों को देखे जहां पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में हत्या की घटनाएं लगतार बढ़ रही हैं. यह आश्चर्य की बात नहीं कि पाकिस्तान तथ्यों और झूठे बयानों के आधार पर गलत व्याख्या करता है.

UNHCR के 42वें सत्र में कुमाम मिनी देवी ने जोरदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान तथ्यों और झूठे बयानों के आधार पर गलत व्याख्या करता है. हम पाकिस्तान को उसके यहां गायब हो रहे लोगों और बढ़ती हत्याओं के मामलों को देखने की सलाह देंगे जिनकी संख्या लाखों में हैं, खासतौर से पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध को लेकर.