वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, इकोनॉमी पर हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

आर्थिक सुस्ती को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही केंद्र की मोदी सरकार इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए एक बार फिर बड़े ऐलान कर सकती है. दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को दिल्‍ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. पीआईबी के मुताबिक दोपहर 2.30  बजे होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम ऐलान किए जा सकते हैं.

यह बीते 1 महीने में तीसरी बार होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इकोनॉमी से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती हैं. इससे पहले 30 अगस्त को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कई बड़े फैसले लिए. इस दौरान उन्‍होंने 10 सरकारी बैंकों के विलय से चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की.