फिर विवादों में केजरीवाल: रैली खत्म, पैसा हजम...!

हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज में एक रैली करके आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चुनावी शंखनाद कर दिया है. लेकिन केजरीवाल की यह रैली विवादों में घिरती नजर आ रही है. कभी केजरीवाल के 'हनुमान' कहे जाने वाले दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि इस रैली में भाड़े के कार्यकर्ता जुटाए गए. यही नहीं रैली खत्म होने के बाद पैसा दिए बिना इन मजदूरों को चलता कर दिया गया.

इसके लिए कपिल ने एक वीडियो ट्विट किया है. उन्होंने लिखा है रैली खत्म, पैसा हजम. वीडियो में केजरीवाल की रैली में आया एक व्यक्ति बता रहा है कि उसे यहां बहादुरगढ़ से लाया गया है. एक व्यक्ति कहता है कि रैली में तो भाई मजे आ रहे हैं पर पैसे तो नहीं मिले... रैली तो हमारी निकल गई.

केजरीवाल की फोटो छपी एक टीशर्ट पहने हुए एक व्यक्ति बताता है कि रैली में वह बहादुरगढ़ से आया है. दिहाड़ी करता है. रैली में आने के लिए 350 रुपये प्रति व्यक्ति तय हुआ था. वह बताता है कि दो ग्रुपों में 118 आदमी लाए गए हैं. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन कपिल मिश्रा ने इसे केजरीवाल की खिलाफत के लिए अच्छी तरह से इस्तेमाल किया है. इस वीडियो के 1400 रिट्विट हो चुके हैं.

इस रैली में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों को घेरा. हरियाणा बचाओ रैली में केजरीवाल ने व्यापारियों को साधने की कोशिश की. पूछा कि बीजेपी के तीन साल के कार्यकाल में अगर किसी व्यापारी को फायदा हुआ है तो बताओ?