कुछ नहीं मिला तो अब लेख लिखने लगे इमरान खान, कहा- सीधे टकराव की स्थिति

कश्मीर मामले पर विश्व समुदाय के बीच अलग-थलग पड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी बैचेनी जाहिर करते हुए भारत के साथ परमाणु युद्ध की धमकी दी है. कश्मीर पर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पीएम इमरान खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ये जरूरी है कि वो व्यापार और व्यावसायिक फायदों के इतर सोचे.

अमेरिका के जाने-माने अखबार न्यूयार्क टाइम्स में लिखे एक लेख में प्रधानमंत्री इमरान खान ने द्वितीय विश्व युद्ध के घटनाक्रम को याद करते हुए लिखा है कि दूसरा विश्व युद्ध म्यूनिख में तुष्टिकरण की नीति की वजह से हुआ, इस बार भी दुनिया पर कुछ ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इस बार ये खतरा परमाणु युद्ध का है.

कश्मीर मुद्दे पर मनमाफिक अंतरराष्ट्रीय सफलता न मिलने से पीएम इमरान खान बार-बार न्यूक्लियर वार की आड़ में दुनिया को ब्लैकमेल करना चाह रहे हैं. इमरान खान ने कहा है कि यदि कश्मीर मामले में दुनिया के नेताओं की चुप्पी बरकरार रही तो इसका नतीजा पूरे वर्ल्ड को झेलना पड़ सकता है क्योंकि परमाणु हथियारों से लैस दो देश सीधे टकराव की स्थिति में आ गए हैं.

इमरान खान ने परमाणु युद्ध की धमकी के साये में कहा है कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर पर बात करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. हालांकि इससे पहले उन्होंने जो शर्त रखी है वो बेहद हास्यास्पद और खोखले हैं. इमरान ने कहा कि बातचीत शुरू करने से पहले कश्मीर की पूर्व स्थिति को बहाल किया जाना चाहिए, कर्फ्यू खत्म की जानी चाहिए और कश्मीर से भारत को अपनी सेनाएं वापस लेनी चाहिए. इमरान ने कहा है कश्मीर पर बात करने से पहले सभी स्टेकहोल्डर को शामिल करना चाहिए, खासकर के कश्मीरियों को.