देशभर में बाढ़ का कहर जारी, केरल में अब तक 113 की मौत

देश के कई राज्य भीषण बारिश से जूझ रहे हैं. उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है. पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी भागों तक बारिश और बाढ़ की स्थिति जानलेवा बनी हुई है. पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और बारिश की खबरें सामने आ रही हैं. कई जगहों पर बादल फटने की खबरें सामने आई हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के कई हिस्सों में आज भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. केल में बाढ़ की वजह से अब तक कुल 113 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं कुल 29 लोग लापता हैं.

  • देश भर में बारिश का कहर जारी
  • केरल में बाढ़ से अब तक 113 की मौत, 29 लापता
  • उत्तरी भार में तेज बारिश की आशंका
  • उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का हाई अलर्ट
  • पंजाब के कई इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश
  • राजस्थान में भी बाढ़ का प्रकोप जारी

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें प्रभावित

हिमाचल के लोग बाढ़ और बारिश से परेशान हैं. भूस्खलन की चलते कई सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. घाटी में रोड कनेक्टिविटी बुरी तरह से प्रभावित है. साइंज घाटी और कुल्लु मार्ग भूस्खलन की वजह से बुरी तरह बाधित हैं.
 
पीएम मोदी ने की कर्नाटक की उपेक्षा: कांग्रेस
 
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सत्तारूढ़ पर बीजेपी पर बाढ़ पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की बाढ़ और सूखे की स्थिति में ऐसी उपेक्षा नहीं की,
जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल रहे. किसी भी मुख्यमंत्री(बीएस येदियुरप्पा) की अवहेलना इस तरह से नहीं की गई. कर्नाटक इसे नहीं सहेगा.
 
केरल में अब तक 113 की मौत, 50 लापता
 
देशभर में बारिश और बाढ़ से तबाही मची है. बाढ़ और बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है. केरल में अब तक बाढ़ की वजह से 113 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 29 लोग लापता हैं. अकेले मालापुरम में कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 21 लोग लापता हैं.
 
चेन्नई और वेल्लूर में भारी बारिश
 
तमिनाडु में भी बारिश का प्रकोप जारी है. चेन्नई और वेल्लूर में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और सड़कें पानी में डूब गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक समुद्री तटों में लगातार बारिश होने की