मध्य प्रदेश में सभी मेलों और बड़े आयोजनों पर रोक

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने प्रदेश में सभी तरह के मेला और बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी है. इसी फैसले के साथ अब अशोक नगर का प्रसिद्ध करीला मेला भी इस बार नहीं लगेगा. इसमें हर साल 5 से 6 लाख लोग शामिल होते हैं. हालांकि, ग्वालियर व्यापार मेला अभी चालू है, उसके बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. व्यापार मेला बंद किया जाए या नहीं इस पर अभी सिर्फ विचार करने पर सहमति बनी है.

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर बड़े धार्मिक मेलों के आयोजन पर भी दिखाई दे रहा है. सीएम शिवराज ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हालात की समीक्षा के लिए सोमवार को जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की. सीएम शिवराज ने बैठक में इस बात के निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधि अधिकारी मास्क लगाएं. मेरा मास्क मेरी सुरक्षा, स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें. जन जागरण अभियान जोर-शोर से चलाएं. मंगलवार सुबह 11:00 बजे और शाम 7:00 बजे मास्क लगाकर लोगों के बीच जाकर उन्‍हें मास्क लगाने को लेकर समझाइश दें. उन लोगों को रोकने और टोकने का अभियान चलाया जाएगा, जो मास्क नहीं लगा रहे हैं.