कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. बीते तीन दिनों से राज्य में लगातार राजनीतिक उथलपुथल मची हुई है. इस बीच कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के. रमेश कुमार पर आज हर किसी की नज़रें टिकी हैं. क्योंकि जिन 13 विधायकों ने इस्तीफा सौंपा है, उसपर उन्हें आज फैसला लेना है. अगर इस्तीफे मंजूर होते हैं तो एचडी कुमारस्वामी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो सकता है.

- कर्नाटक में जारी है राजनीतिक संकट
- 13 विधायकों के इस्तीफे पर आज स्पीकर करेंगे फैसला
- बीएस येदियुरप्पा से मिलने पहुंच रहे हैं BJP नेता
- इस्तीफा मंजूर होने पर अल्पमत में जा सकती है कांग्रेस-JDS सरकार
- कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया है. स्पीकर के फैसले से पहले इस बैठक में सभी रास्तों पर विचार किया गया है.