अमेरिका में बाढ़ का कहर, सड़कें बनीं नद‍ियां, व्हाइट हाउस में घुसा पानी

अमेर‍िका की राजधानी वाश‍िंगटन डीसी में भारी बार‍िश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां सड़कों पर पानी भर गया है और लोग कार की छतों पर चढ़कर जान बचाने की कोश‍िश कर रहे हैं. बता दें क‍ि वाश‍िंगटन डीसी में सोमवार सुबह से भारी बार‍िश का दौर चल रहा है.

एएनआई एजेंसी की खबर के अनुसार, भारी बार‍िश से वाश‍िंगटन डीसी में नॉर्थ वेस्टर्न डीसी, साउथर्न मोंटगोमेरी, ईस्ट सेंट्रल लौडौन काउंटी, अर्लिंगटन काउंटी, फाल्स चर्च और नॉर्थ ईस्टर्न फैयरफेक्स काउंटी के इलाके प्रभाव‍ित हो रहे हैं.

भारी बार‍िश की वजह से अमेर‍िका की राजधानी वाश‍िंगटन डीसी में सोमवार सुबह से ही जनजीवन प्रभाव‍ित हो रहा है. सड़क पर नद‍ियां बह रही हैं तो वहीं ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. यहां तक कि वाश‍िंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी आंश‍िक तौर से बाढ़ का पानी भर गया है जो क‍ि राष्ट्रपत‍ि का न‍िवास स्थान है.