इजराइल में सड़क पर उतरे 20 हजार इथोपियाई मूल के लोग, आगजनी और प्रदर्शन

इजराइल की राजधानी तेलअवीव में हजारों इथोपियाई मूल के लोग सड़क पर उतर आए है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या 20 हजार के करीब बताई जा रही है. 24 घंटे से भीड़ आगजनी और नारेबाजी कर रही है.

इजराइल की राजधानी तेलअवीव में हजारों इथोपियाई मूल के लोग सड़क पर उतर आए है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या 20 हजार के करीब बताई जा रही है. 24 घंटे से भीड़ आगजनी और नारेबाजी कर रही है. इथोपियाई लोगों का आरोप है कि इजराइल की पुलिस न सिर्फ उनके साथ जुल्म करती है बल्कि उनके साथ रंगभेद कर अपमानित किया जाता है.

ये मामला तब भड़का जब 18 साल के एक युवक की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई. 20 हजार की भीड़ सड़क पर प्रदर्शन कर रही है. हिंसा रोकने के लिए एंटी राइट पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया है.