माल्या पर आज लंदन में सुनवाई, याचिका खारिज हुई तो इसी महीने आएगा भारत

भगोड़े विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए एजेंसियां काफी दिनों से मशक्कत कर रही हैं, ऐसे में उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द उसे लाया जा सके.

भारतीय बैंकों के 9 हज़ार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की मंगलवार को सुनवाई होनी है. लंदन हाईकोर्ट मंगलवार को यह तय करेगी कि विजय माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण का जो आदेश जारी हुआ है, उसे रद्द किया जाए या नहीं. अगर विजय माल्या की ये अपील खारिज हो जाती है तो उसे अगले 28 दिनों के अंदर भारत लाया जा सकता है. भारतीय समयानुसार ये सुनवाई मंगलवार दोपहर तीन बजे होगी.

 

विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए एजेंसियां काफी दिनों से मशक्कत कर रही हैं, ऐसे में उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द उसे लाया जा सके. विजय माल्या ने प्रत्यर्पण को लेकर अपील की है, लेकिन अगर ये अपील रद्द भी होती है तो उसके पास अंतरराष्ट्रीय कोर्ट या फिर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जाने का रास्ता होगा.

 

गौरतलब है कि लंदन की एक अदालत ने विजय माल्या को भारत से पैसों की धोखाधड़ी कर फरार होने के मामले में प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था. इसी आदेश के खिलाफ उसने याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उस मांग को ठुकरा दिया था.

भारत के बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विजय माल्या जांच के दौरान ही मार्च 2016 में लंदन भाग गया था. विजय माल्या को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाईं. दिसंबर 2018 में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने का फैसला सुनाया था.

बीते दिनों विजय माल्या को वर्ल्डकप में टीम इंडिया का मैच देखते हुए भी देखा गया था, जहां पर उसे लोगों ने घेर लिया था. विजय माल्या को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने चोर-चोर के नारे भी लगाए थे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि केस चलने के दौरान विजय माल्या को सार्वजनिक जगहों पर देखा गया हो, इससे पहले भी वह कई मौकों पर लंदन की सड़कों पर देखा जा चुका है.