मुंबई की हार्बर लाइन में तकनीकी दिक्कत, जहां-तहां फंसी लोकल

मुंबई की लोकल मुसाफिरों की जान है, तभी इसे लाइफलाइन भी कहते हैं. हर दिन लाखों लोग स्थानीय ट्रेनों से सफर कर दफ्तर पहुंचते हैं. सुबह-सुबह अगर इसमें कोई गड़बड़ी आ जाए, तो लोगों पर क्या गुजरता होगी, समझना आसान है. सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ और लोग जहां-तहां फंसे नजर आए.

मुंबई के वडाला और कॉटन ग्रीन स्टेशन के बीच ओवरहेड इक्वीपमेंट (ओएचई) में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने से लोकल ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. सेंट्रल रेलवे लाइन पर ट्रेनों की गति धीमी पड़ गई है. कुर्ला में कुछ ट्रेनें फंस गई हैं. मुसाफिरों को पैदल चलकर लाइन पार करते देखा जा रहा है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) की ओर जाने वाली ट्रेनें धीमी पड़ गई हैं जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.