कोटेश्वर मैदान पर 24 को होगा विक्रम विजयोत्सव का आयोजन

ग्वालियर । भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष्य में 24 मार्च को कोटेश्वर प्रांगण पर विक्रम विजयोत्सव व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया की पहल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान स्मारक समिति व मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 24 मार्च को सायंकाल 7 बजे यह आयोजन होगा। विक्रम विजयोत्सव के मंच पर “मैं हूँ नव संवत्सर” नामक नाट्य का मंचन होगा। जिसमें भारतीय नव वर्ष के इतिहास का घोड़ों व बग्गियों के साथ जीवंत प्रदर्शन किया जायेगा। यह आयोजन नई पीढ़ी को विक्रम संवत्सर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी मंचन के जरिए देने का देश में पहला अभिनव प्रयास है। लगभग 2 हजार 75 दीप, मंगल तिलक व मिष्ठान वितरण भी कार्यक्रम का हिस्सा हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सोमवार को कोटेश्वर प्रांगण में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही इस मैदान की बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। मंच, बैठक व पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा महिलाओं के लिये पृथक से दीर्घा बनाई जाए। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो और सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए जाएँ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल, तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह कुशवाह व नगर निगम के जागेश्वर कुशवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

वेदव्रत वाजपेयी सहित देश के प्रख्यात कवि करेंगे काव्यपाठ
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि वेदव्रत वाजपेयी (लखनऊ), बलवीर सिंह करूण (अलवर), संजय झाला (जयपुर), कमलेश शर्मा (इटावा), कुंवर जावेद (कोटा), सुश्री शालू सांखला (भीलवाड़ा), धमचक मुल्तानी (रतलाम) व बलवीर खिचड़ी (गाजियाबाद) काव्यपाठ क