लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. 4.79 लाख वोटों के अंतर से वाराणसी लोकसभा सीट जीतने के बाद यह पीएम मोदी की पहली यात्रा है. भारी जनादेश देने वाली जनता का शुक्रिया अदा करने के अलावा मोदी प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद वह दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन 11-12 बजे तक होगा. प्रधानमंत्री मोदी 12.30 बजे तक वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
रविवार को गुजरात यात्रा के दौरान पीएम अपनी मां हीराबेन से भी मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया और कुछ देर उनके साथ बैठकर बातचीत की. इस दौरान उनके कई रिश्तेदार भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे.