Election Results 2019 Live: रुझानों में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत, अबकी बार एनडीए 325 के पार
- May 23 2019

Election Results 2019 Updates (लोकसभा परिणाम): लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 543 में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज मतगणना (Election Result) का दिन है. वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझान में ही बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. राहुल गांधी की अमेठी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां स्मृति ईरानी उन्हें टफ फाइट दे रही हैं.