भगवान भुवन भास्कर की प्रथम किरण को अघ्र्यदान कर किया नववर्ष का आगमन

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा विरोधकृतनाम नवसवंत्सर के स्वागत के लिये नव संवत्सर महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों द्वारा नूतन वर्ष पर भगवान भुवन भास्कर की प्रथम किरण को अघ्र्यदान देकर नये वर्ष का स्वागत किया गया तथा ग्वालियर शहर का विकास एवं नागरिकों की सुख समृद्वि की कामना की। इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, सभापति राकेश माहौर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, एम.आई.सी. सदस्य सतीश बोहरे, धर्मेन्द्र राणा, श्रीमती नीलिमा शिंदे, खेमचंद गुरवानी, लेखा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, पार्षद मुकेश परिहार, श्रीमती उषा यादव संस्कार भारती के अतुल अधोलिया, दिनेश दुबे, श्रीमती अनीता करकरे सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नगर निगम, ग्वालियर एवं संस्कार भारती के संयोजन में फूलबाग स्थित जलविहार के मनमोहक परिसर में आयोजित नव संवत्सर महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 4.40 बजे, संकीर्तन यात्रा के साथ किया गया। इसके पश्चात सुश्री लक्ष्मी धवल द्वारा शुभारंभ गीत भीनी भीनी भोर भई... की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा जैन वाणी प्रार्थना एवं वैदिक ऋचाओं की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही रेडियंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प गीत की प्रस्तुति दी गई जिसमें भारत हमारी माॅ है इसका स्वरुप प्यारा है........ की प्रस्तुति दी गई तथा कार्यक्रम के अगले क्रम मंे 5.30 मिनट पर उज्जैन की श्रीमती वर्षा अग्रवाल द्वारा प्रातः कालीन राग अहीर भैरव की प्रस्तुति के साथ संतूर वादन प्रारंभ किया गया तथा अनेक राग एवं तालों की प्रस्तुति दी।