प्रियंका के ‘वोट कटवा’ पर अखिलेश का जवाब– कोई पार्टी नहीं उतारती कमजोर उम्मीदवार !


उत्तर प्रदेश में एक तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से चल रही है तो अब एक जुबानी जंग कांग्रेस के साथ भी शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक  चैनल  को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस के उम्मीदवार कई सीटों पर जीत रहे हैं, तो वहीं कुछ सीटों पर बीजेपी के वोट काटने का काम कर रहे हैं जिस पर विवाद गर्माता जा रहा है. सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस बयान पर बिफर गए हैं और उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया होगा, क्योंकि कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करना चाहती है. लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है.