पांचवें चरण में सपा ने उतारे 78% दागी उम्मीदवार, 14 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 06 मई को है. 5वें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए 674 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 668 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई. 126 (19%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 95 (14%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 184 (28%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. 5वें चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 78% उम्मीदवार समाजवादी पार्टी में हैं. उसके बाद 46% भाजपा और 31% कांग्रेस में हैं. इन 51 सीटों में से 20 सीटें ऐसी हैं, जो रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. रेड अलर्ट यानी वो सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इस चरण में 252 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के हैं. इनके 9 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं.