वाराणसी: कमजोर प्रत्याशियों के आगे मोदी के सामने बड़ी जीत की चुनौती

वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो गई है. इस सीट पर बीजेपी, महागठबंधन, कांग्रेस के अलावा निर्दलीय भी ताल ठोक रहे हैं. खैर परिणाम जो भी हो, लेकिन अभी तक के चुनावी गणित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. यहां बीजेपी से पीएम मोदी जबकि गठबंधन से पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव और कांग्रेस से पांच बार विधायक रहे अजय राय उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में निर्दलीय अतीक अहमद के आने के बाद से खेल बिगड़ना तय माना जा रहा है.