समाजवादी पार्टी का आरोप, कन्नौज में कई जगह EVM खराब नहीं शुरू हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. आज देश की 72 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच मतदान के पहले घंटे में ईवीएम में गड़बड़ी या काम ना करने की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कन्नौज में कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं. समाजवादी पार्टी ने लगातार कई ट्वीट कर इस बात की शिकायत की है. समाजवादी पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि कन्नौज लोकसभा सीट के छिबरामऊ, बिधूना और सदर समेत कई अन्य विधानसभाओं में ईवीएम काम नहीं कर रहा है. बता दें कि कन्नौज से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं.