पीएम मोदी का दावा- लोकसभा चुनाव में 50 से कम सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस
.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी. मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने दावे के समर्थन में एक सर्वे की रिपोर्ट का हवाला दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अपना वोट बर्बाद मत कीजिए, बेहतर होगा उस पार्टी के लिए वोट करें जो सत्ता में आ रही है. आप अपने वोट से सत्ता में आ रही पार्टी को मजबूती दे सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, विपक्षी सोच रहे हैं कि पहली बार वोट देने वाले मतदाता और नई पीढ़ी के लोग मोदी का क्यों समर्थन कर रहे हैं. नई पीढ़ी मोदी को इसलिए वोट कर रही है, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि मोदी उनकी उम्मीदों को अभिव्यक्ति दे रहा है. ये लोग 2047 को देख रहे हैं, जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा लेकिन कुछ लोग हैं जो 20वीं शताब्दी में ही फंसे हुए हैं.