अगले चरण में MP में 6 सीटों पर वोटिंग, कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ की परीक्षा

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 29 संसदीय सीटों में से 6 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटें शामिल है. हाल ही में राज्य की सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी अग्निपरीक्षा है. कमलनाथ के सामने बेटे को जिताने के साथ-साथ बाकी सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. जबकि छिंदवाड़ा छोड़कर बाकी का इलाका बीजेपी का मजबूत दुर्ग जाता है, जहां कांग्रेस लंबे अरसे से जीत का स्वाद नहीं चख सकी है.

मध्य प्रदेश की जिन 6 सीटों पर 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इनमें से 5 सीटें बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी. इस बार के बदले राजनीतिक समीकरण में बीजेपी के लिए कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है. एमपी के पहले ही चरण में बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह, आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय अर्जुन सिंह और कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.