नामांकन करते ही गौतम गंभीर बने ‘चौकीदार’, दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार

राजधानी दिल्ली में इस बार का लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. यहां क्रिकेटर, बॉक्सर, अभिनेता और नेता सब चुनाव लड़ रहे हैं. सभी अपना नामांकन कर चुके हैं और सभी उम्मीदवारों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं और उनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये है. साथ ही गौतम गंभीर अब ट्विटर पर ‘चौकीदार गौतम गंभीर’ बन गए हैं.

करीब एक महीने पहले भाजपा में शामिल हुए गौतम गंभीर ने बुधवार को नामांकन करने के बाद अपने नाम में चौकीदार जोड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार कैंपेन के तहत हर भाजपा नेता अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ रहा है.