मुर्शिदाबाद में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प, TMC के 3 कार्यकर्ता जख्मी

मुर्शिदाबाद में मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मतदान को लेकर लोगों बेहद उत्साह देखा जा रहा है. संवेदनशील बूथों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए महिलाएं सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर लाइन में लग गई हैं. यहां से कुल 11 कैंडिडेट मैदान में हैं. मुर्शिदाबाद के वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान झड़प की खबरें हैं. इस झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

सीपीएम ने एक बार फिर से इस सीट से बदरुद्दोज़ा खान को टिकट दिया है. बदरुद्दोज़ा खान ने ही 2014 में इस सीट से जीत हासिल की थी. TMC ने अबू तहेर खान को यहां से उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अबू हेना को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट से हूमायूं कबीर को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी भी इस सीट पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने मिजानुल हक को टिकट दिया है. इसके अलावा इस सीट पर कई निर्दलीय कैंडिडेट भी मैदान में हैं.
मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में लेफ्ट का वो किला है जिसने 2014 में मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर पार्टी को लाल सलाम कहने की वजह दी. हालांकि इस बार चुनौती कड़ी हो गई है. टीएमसी और बीजेपी दोनों लेफ्ट के इस गढ़ पर हमला करने को तैयार हैं. कांग्रेस भी यहां किसी से पीछे नहीं है.