ममता बनर्जी पर बोले अमित शाह- आपको आतंकियों से इलू-इलू करना है तो करिए

पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन के दावे कर भारतीय जनता पार्टी लगातार तृणमूल कांग्रेस व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टारगेट कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सीधे तौर पर ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे हैं. अब अमित शाह ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए ममता बनर्जी को घेरा है और कहा है कि ममता दी आपको आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना है तो करिए.
बंगाल के बीरभूम में ममता बनर्जी पर आतंकियों के साथ इलू-इलू का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'जो हमारे 40 जवान को मार दे, उससे बातचीत करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए? क्या करना चाहिए? ममता दी आपको आतंकियों के साथ इलू-इलू करना है तो करिए. ये बीजेपी की सरकार है, पाकिस्तान से गोली आएगी, यहां से गोला जाएगा'.