PSE: हिंदी पट्टी के राज्यों में मोदी लहर कायम, दक्षिण में कमजोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राफ उन प्रदेशों में तेजी से बढ़ा है जहां तकरीबन डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कांग्रेस के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. हिंदी पट्टी के इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ खास तौर पर शामिल हैं. यह जानकारी इंडिया टुडे के खास सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) में सामने आई है. पीएसई में पाया गया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में मोदी सरकार की लोकप्रियता में खासी बढ़ोतरी देखी गई है.

पीएसई के तहत कराए गए सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेट सैटिसफैक्शन इंडेक्स (एनएसआई यानी संतुष्टि सूचकांक) से यह जानकारी निकल कर सामने आई है. एनएसआई में जुटाए गए आंकड़े यह भी बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को उत्तर भारत के बीजेपी शासित प्रदेशों में अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है. यह समर्थन हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक 36 फीसदी है. यह आंकड़ा 68 फीसदी संतुष्ट मतदाताओं में से 32 फीसदी असंतुष्टों को छांटने के बाद सामने आया है.