फिर बढ़ सकती हैं CM योगी की मुश्किलें, वायरस बताने पर मुस्लिम लीग ने EC से की शिकायत

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सदस्य शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे. योगी ने एक चुनावी रैली में विवादित बयान देते मुस्लिम लीग को वायरस बताया था. योगी ने कहा था कि कांग्रेस भी इससे संक्रमित हो गई. इससे सावधान रहिए. मुस्लिम लीग देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है. ये जीत गए तो पूरे देश में वायरस फैल जाएगा. मुस्लिम लीग के सदस्यों ने योगी के खिलाफ इसी बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव खुर्रम अनीस उमर ने कहा, ''वायनाड में राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने की बात बिल्कुल गलत है. हमने चुनाव आयोग में योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में विधायक एमएस सिरसा के खिलाफ भी शिकायत की है. उन्होंने हमें आतंकी और वायरस कहा था.