कांग्रेस कैसे पूरा करेगी राहुल गांधी के वादे? हर साल होगा 10 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च

कांग्रेस ने 2019 के चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है और इसमें वोटर्स के लिए न्यूनतम आय योजना से लेकर अलग किसान बजट तक के कई बड़े वायदे किए गए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वह सत्ता में आते ही खाली सरकारी नौकरियों को भरेगी, सबको स्वास्थ्य का हक मुहैया करेगी, जीएसटी को सरल बनाएगी और शिक्षा पर खर्च बढ़ाएगी. लेकिन इन सभी वायदों को पूरा करने की अर्थव्यवस्था को भारी कीमत चुकानी होगी. हर साल कुल मिलाकर कम से कम सालाना 10 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा. आइए जानते हैं कि कांग्रेस की किस घोषणा को लागू करने में खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा.