घोषणापत्र से राष्ट्रवाद और कश्मीर पर फंसी कांग्रेस, क्या BJP को मिली फ्री हिट?

लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के इरादे से उतर रही कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में कई वादे किए गए हैं, जो कि आने वाले दिनों में चुनावी मुद्दा बन सकता है. लेकिन इस पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. सवाल ये कि क्या कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को ही खुद के लिए ही चुनावी बम बना लिया है.

जिस तरह से कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह कानून खत्म करने, सेना और सुरक्षाबलों के विशेषाधिकार को कम करने के वादे किए गए हैं, उससे राहुल गांधी की टीम पर वो सवाल उठ गए हैं, जो उन्हें परेशान कर सकते हैं, नई मुसीबत में डाल सकते हैं.

राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के जिस चुनावी एजेंडे की काट के लिए राहुल गांधी गरीबी हटाओ के नारे को फिर से निकाल कर लाए और जिसमें उन्होंने 72 हज़ार रुपये सालाना की इनकम गारंटी की बात कही, अब राहुल उसी पर बैकफुट पर हैं.