कांग्रेस मेनिफेस्टो: कर सुधारों का वादा, नया GST लाने, DTC लागू करने पर जोर

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को 2019 के चुनावों के लिए मेनिफेस्टो जारी किया. कांग्रेस ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए NYAY जैसी गरीबी हटाने की योजना तथा लाखों युवाओं को रोजगार देने जैसी कई बड़ी घोषणाएं कीं. कांग्रेस ने इस मेनिफेस्टो में करों के मोर्चे पर भी दो बड़े सुधार के ऐलान किए हैं. कांग्रेस ने जीएसटी में सुधार के लिए GST 2.0 लाने और डायरेक्ट टैक्स कोड यानी डीटीसी को लागू करने की बात कही है.

कांग्रेस ने कहा है कि इनकम टैक्स और गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) देश की अर्थव्यवस्था की दो रीढ़ हैं. कांग्रेस ने इस बात को दोहराया है कि टैक्स की व्यवस्था साधारण, पारदर्शी और प्रगतिशीलता पर आधारित होनी चाहिए. एक अच्छे टैक्स प्रशासन में आम करदाता का भरोसा होना चाहिए. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो 'टैक्स आतंकवाद' फैलाकर लोगों के दिमाग में डर और अनिश्चितता पैदा किया है उसे खत्म किया जाएगा.