मुलायम हैं अखिलेश के कर्जदार, ऑडी से चलते हैं लेकिन कार के नहीं हैं मालिक

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के कर्जदार हैं. इसके अलावा उनके पास अपनी कोई कार नहीं हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मुलायम सिंह ने अपनी परंपरागत लोकसभा सीट मैनपुरी नामांकन दाखिल किया. उन्होंने हलफनामे में अपने के कर्जदार होने का जिक्र किया है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव से दो करोड़ तेरह लाख अस्सी हजार रुपये का कर्ज लिए हुए हैं.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह के पास कुल 16.52 करोड़ रुपये की चल-अचल सम्पत्ति है. अचल सम्पत्ति के रूप मेंं मुलायम सिंह के पास 1 करोड़ 36 लाख 65 हजार 853 रुपये हैं और उनकी पत्नी साधना यादव के पास 2 करोड़ 97 लाख 65 हजार 742 रुपये की अचल सम्पत्ति है.

नामांकन के लिए दाखिल हलफनामे के मुताबिक मुलायम सिंह के पास कोई कार नहीं है, जबकि मुलायम सिंह यादव हमेशा ऑडी और एसयूवी जैसी मंहगी गाड़ियों से चलते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि जिन गाड़ियों से वो चलते हैं क्या वो उनकी नहीं हैं.

मुलायम सिंह यादव ने अपने हलफनामे में एक मुकदमे का भी जिक्र किया है. उन्होंने मजिस्ट्रेट को बताया है कि उनके खिलाफ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के हजरतगंज थाने मे दर्ज कराया था.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी परंपरागत सीट से मैनपुरी से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुलायम के साथ चार प्रस्तावक मौजूद थे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुलायम ने साफ किया कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. वह नामांकन कराने के लिए एक विशेष बस पर सवार होकर पहुंचे थे.

मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा बीएसपी के कुछ नेता भी मौजूद थे. नामांकन से पहले मुलायम सिंह यादव से उनके भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव मिले थे. शिवपाल के जाने के बाद मुलायम अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. मुलायम के नामांकन के दौरान सपा महासचिव राम गोपाल यादव और उनके बेटे अक्षय यादव भी मौजूद थे.