पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा आरोप, कहा- विपक्ष ने अभिनंदन मामले में षड्यंत्र रचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की नसीहत दी है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, 'हिन्दुस्तान की मांग है कि पाकिस्तान आतंक छोड़े, इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस पाने वाले आतंकियों को पाकिस्तान हमें सौंपे. इसके साथ ही 26/11 के गुनाहगारों को पाकिस्तान हमें सौंपे.'

पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने पीएम पर शक करते हैं उन्हें पहचानना होगा, जो पाकिस्तान के पीएम की तारीफ करते हैं उन्हें पहचानना होगा. जब अभिनन्दन की घटना घटी तो देश के सभी दलों को कहना चाहिए था कि हमें देश की सेना पर गर्व है की उसने F16 मार गिराया. उसकी बजाय ये अभिनन्दन वापस कब आएगा, इसपर चल पड़े. उस दिन रात को विपक्ष ने कैंडल लाइट मार्च निकलने और पुलवामा हमले को मुद्दा बनाने का षड्यंत्र तैयार कर लिया था. वो तो शाम को 4-5 बजे तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अभिनन्दन की रिहाई की घोषणा कर दी. जिससे इनकी योजना धरी की धरी रह गयी.