चुनाव आयोग में घिरी मोदी सरकार, कैंपेन से लेकर देश को संबोधन तक, 24 घंटे में 4 बार सवाल

लोकसभा चुनाव 2019 का रण दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग भी सख्त रुख अपनाए हुए है. आयोग की नज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी है, यही कारण है कि बीते 24 घंटे में EC ने पीएम मोदी और सरकार को चार बार नोटिस थमा दिया है. सख्त लहजे में चुनाव आयोग ने जवाब भी तलब कर लिया है और साथ ही आगे के लिए संदेश भी दे दिया है. फिर चाहे वो प्रधानमंत्री के जीवन पर बन रही फिल्म हो, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन का बयान या मैं भी चौकीदार कैंपेन का वीडियो, आयोग हर जगह सख्ती बरत रहा है. पढ़ें बुधवार को कैसे EC ने मोदी सरकार को घेरा|