1 फरवरी से होंगे 5 बदलाव, इससे हर घर और हर जेब पर पड़ेगा प्रभाव
नई दिल्ली. जनवरी का माह अंतिम दौर में है। आम बजट के साथ फरवरी माह की शुरूआत होगी। नया महीना भी देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st February) के साथ आने वाला है। इन बदलाव का प्रभाव हर घर हर जेब पर देखने को मिलेगा। एक ओर जहां एलपीजी सिलेंडर की नयी कीमतें (LPG Cylinder New Price) जारी होंगे। जो सीधे घर की रसोई के बजट से जुड़ी है। तो वहीं पान-मसाला और सिगरेट के शौकीनों को बड़ा झटका लगने वाला है। आईये 5बदलावों के बारे में जानते हैं।
पहला बदलाव
एलपीजी सिलेंडर के दाम हर माह के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कम्पनियां एलपीजी सिलेंडर की दामों में संशोधन करती है। 1 फरवरी 2026 को भी न्यू एलपीजी दाम जारी किये जायेंगे। बजट वाले दिन जारी होने वाली इन कीमतों पर देशकी नजर रहेगी। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। आपको बता दें कि समय से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हो रहा है। पिछले 1 जनवरी को भी राजधानी दिल्ली रूपये की कटौती के साथ 1804 रूपये का हो गया था।
दूसरा बदलाव- सीएनजी-पीएनजी और एटीएफ में दामों में
एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कम्पनियां 1 फरवरी को संशोधित एयर टर्बाइन फ्यूल प्राइस भी जारी करेंगी। एटीएफ यानी हवाई ईधन की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव हवाई यात्रियों के खर्च में उतार-चढ़ाव करने वाला साबित होता है। पिछले माह की शुरूआत में 1 जनवरी को एटीएफ की दामों में कटौती की गयी थी। दिल्ली में एटीएफ प्राइस 7 प्रतिशत के आसपास कम हुआ था। इसके अलावा सीएनजी-पीएनजी प्राइस में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
तीसरा बदलाव
तीसरे बदलाव की चचा्र करें तो यह पान -मसाला और सिगरेट के शौकीनों को झटका देने वाला है। दरअसल, देश में 1 फरवरी 2026 से तम्बाकू उत्पादों और पान मसाला पर अधिक टैक्स लगाये जायेंगे। पीटीआई के अनुसार सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के स्थान पर एक नया उत्पाद शुल्क और उपकर अधिसूचित किया है। पिछले दिनों जारी अधिसूचना के मुताबिक तम्बाकू और पान मसाला पर नये शुल्क लागू जीएसटी दरों के अलग से लगाये जायेंगे। जीएसटी के अतिरिक्त पान मसाला पर स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर लगाया जायेगा। जिससे इनकी दामों में बढ़ोत्तरी होगी।
चौथा बदलाव: FASTag यूजर्स के लिए चेंज
1 फरवरी 2026 से फास्टैग यूजर्स के लिए भी नियम बदलने जा रहा है. दरअसल, NHAI ने पहली फरवरी से कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय केवाईसी वेरिफिकेशन प्रोसेस (KYC Discontinued) कर दिया है. ये एक बड़ी राहत मानी जा सकती है, जो नए महीने के पहले ही दिन से मिलने वाली हैं।
पांचवां बदलाव: बैंकों में छुट्टियां
फरवरी महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है और अगर अगले महीने आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो Bank Holiday List देखकर ही घर से निकले हैं। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड लिस्ट को देखें, तो सात दिन के सप्ताहिक अवकाश को मिलाकर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे मौकों पर करीब 10 दिन का हॉलिडे घोषित हैं।