5डे वर्किंग की मांग को लेकर महाराज बाड़े पर बैंक कर्मियों की हड़ताल कर किया प्रदर्शन
ग्वालियर. सप्ताह में 5 डे वर्किंग वीक की मांग को लेकर मंगलवार को ग्वालियर के महाराज बाड़े पर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल करते हुए प्रदर्शन किया है। यूनाइटेड बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आव्हान पर ग्वालियर स्थित विभिन्न बैंकों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर रहें। जिससे पूरे दिन बैंकिंग सेवायें प्रभावित रहीं जिससे पैसों का लेन-देन नहीं हो पाया है।
हड़ताल के चलते बैंकों मंें लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, नगद जमा-निकासी समेत अन्य जरूरी कामकाज नहीं हो पाया। सुबह से ही बैंक शाखाओं के परिसर में सन्नाटा छाया रहा है। जिससे बैंक आने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है। यूएफबीयू से जुड़े अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी बैंक कर्मियों ने महाराज बाड़ा स्थित स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार और बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा
बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सप्ताह में सभी शनिवार की छुट्टी को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है। 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक में भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, जिसके बाद देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग और बढ़ते कार्यभार के बावजूद सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। जब तक 5-डे वर्किंग वीक की मांग पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल के चलते जिलेभर में बैंक उपभोक्ताओं को भारी असुविधा हुई, वहीं एटीएम सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।