पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर लिखी हत्या की कहानी, प्रेमी को किया इमोश्नल 3 बार तो बच गया चौथी बार में हुआ कामयाब
ग्वालियर. कंपू थाना इलाके में 21 जनवरी को संतोष गिरी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला नाम का खुलासा कियाहै। पुलिस के अनुसार संतोष के हत्या की पूरी स्क्रिप्ट उसकी पत्नी रीना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लिखी थी। रीना ने बॉयफ्रेंड को इमोशनल करते हुए कहा था कि जब तक रास्ते का कांटा नहीं हटा देते हो, मेरे पास भी मत आना। इसकेबाद 20 दिन में 4 बार विजय की हत्या का प्रयास किया। 3 बार बार असफल होने के बाद चौथी बार शराब की लत उसे मौत तक खींच लायी। पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उसे जमकर शराब पिलाई और उसके सिर में गोली मार दी। पुलिस ने रीना और उसके बॉयफ्रेंड अमित खान और हत्या में मदद करने वाले सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्यार में बन रहा था रोड़ा, दी इमोशनल सुपारी
संतोष गिरी की शादी 2020 में भिंड में मेहगांव निवासी रीना से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही मेहगांव के अमित खान का संतोष के घर आना-जाना शुरू हो गया। रीना ने पति और ससुराल वालों के सामने अमित को राखी बांधकर यह बताया कि वह उसका मुंहबोला भाई है। 2023 में रीना, संतोष से झगड़ा कर चीनौर में अपने जीजा के घर रहने चली गई। यहां उसकी अमित से खुलकर मुलाकातें होने लगीं। संतोष को अमित और रीना के बीच संबंध की भनक लग गई थी। वह उसे तलाक नहीं दे रहा था। रीना और अमित के बीच संतोष रोड़ा बन गया था। ऐसे में रीना ने अमित को इमोशनल सुपारी दी। उसने साफ शब्दों में कहा- जब तक संतोष जिंदा है, हम एक नहीं हो सकते। जब तक वो जिंदा है, तुम मुझे अपना चेहरा मत दिखाना। इसके बाद अमित ने संतोष को रास्ते से हटाने की ठान ली।