VISM काॅलेज में राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित

ग्वालियर-VISM ग्रुप ऑफ स्टडीज में आज जनसंघ की संस्थापक नेता एवं भारतीय राजनीति की प्रेरणास्रोत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 25वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भावपूर्ण वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. नितेश शर्मा, प्रदेश संयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी उपस्थित थें। उन्होंने राजमाता के राष्ट्रवादी विचारों, सामाजिक समर्पण एवं राजनीतिक संघर्षों को स्मरण करते हुए कहा कि राजमाता  ने भारतीय राजनीति को सशक्त नेतृत्व, सिद्धांतनिष्ठा और जनसेवा की दिशा प्रदान की। साथ ही उन्होंने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया नारी सशक्तिकरण, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के लिए आजीवन समर्पित रहीं। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को बताया कि अगर ग्वालियर एवं आस-पास के क्षेत्रों में कुछ अनहोनी की घटना की सूचना राजमाता को प्राप्त होती थी तो वो स्वयं वहाॅ पहुचती थी और उस परिवार को मदद पहुचाती थी। चम्बल संभाग के बडे़-बड़े विद्यालय एवं महाविद्यालय राजमाता की ही देन है। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित अन्य स्टाॅफ मौजूद रहें। सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने एवं समाज सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।