ग्वालियर व्यापार मेला में 26 जनवरी को उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोग परिवार के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचते रहे। राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण शहर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग व्यापार मेला देखने आए।
26 जनवरी को मेले में देशभर से आए व्यापारियों के स्टॉल पर खरीदारी के लिए लोगों की खासी भीड़ देखी गई। घरेलू उपयोग की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक सामान, हस्तशिल्प, फर्नीचर, कपड़े और खान-पान के स्टॉल पर दिनभर चहल-पहल बनी रही। बच्चों के लिए लगे झूले और मनोरंजन के साधनों पर लंबी कतारें नजर आईं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर मेला परिसर में विशेष सजावट की गई थी। कई स्थानों पर देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लाइटिंग ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया। भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल तैनात रहा और पार्किंग व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया गया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।
व्यापारियों का कहना है कि 26 जनवरी को उमड़ी भीड़ से बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। मेले के आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में भी सैलानियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।