VISM काॅलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमी’’
ग्वालियर। VISM ग्रुप ऑफ स्टडीज, ग्वालियर में ज्ञान, विद्या और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित पर्व, ’’बसंत पंचमी’’ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के परिसर में स्थित गुरूबख्श सिंह सभागार को पीले रंग की सजावट से सजाया गया, जो बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती की वंदना की गई। इसके पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कविता पाठ एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमें ज्ञान, सृजनात्मकता और सकारात्मक सोच का संदेश देती है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दी गईं एवं प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल रहा।