एडवोकेट प्रीमियर लीग-26 का प्रशासनिक जज आनंद पाठक ने गुब्बारे उड़ा कर किया शुभारंभ

ग्वालियर. एडवोकेट प्रीमियर लीग-26 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रशासनिक जज आनंद पाठक ने संबोधित करते हुए कहा जिस तरह से बल्लेबाज को ऑफसाइड याद रहती है उसी प्रकार एडवोकेट केस फैक्ट याद रखने चाहिये। खेल खेलने से मस्तिष्क और शरीर चुस्त दुरूस्त रहा है। इस मौके पर हाईकोर्ट जज जीएस अहलूवालिया ने संबोधित करते हुए कहा आप लोगों ने व्यस्ततम समय से खेलने के समय निकाला यह बहुत अच्छी बात है। खेलने से तनाव कम होता है। एडवोकेट प्रीमियर लीग-26 कुल 16 टीमें खेल रही है। जिसमें 2 महिलाओं की टीम है। कार्यक्रम की अध्यक्ष एडवोकेट पवन पाठक ने की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट महेश गोयल ने किया।
प्रदर्शन मैच खेला गया
प्रदर्शन मैच हाईकोर्ट जज और बार एसोसियेशन के बीच मैच खेला गया है। एडवोकेट प्रीमियर लीग-26 का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रशासनिक जज आनंद पाठक ने गुब्बारे उड़ा कर शुभारंभ। मैच से पहले कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य ने टॉस किया। हाईकोर्ट जजों ने टीम जीता और पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया।