स्कूल टीचर से ठगे 1 लाख 74 हजार रूपये, बिटकॉइन ट्रेडिंग में 40% का लालच देकर की ठगी, FIR दर्ज
ग्वालियर. साइबर ठगी ने एक निजी स्कूल के शिक्षक को बिटकॉइन ट्रेडिंग में 40प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर 1 लाख 74 हजार रूपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले छोटे निवेश पर मुनाफा दिखाने का नाटक किया। अलग-अलग बहाने बनाकर लगातार पैसे ऐंठते रहे। घटना मुरार थाना इलाके के कृष्णपुरी की है। पीडि़त की शिकायत पर गुरूवार की रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम से जोड़ा
कृष्णपुरी निवासी 31 वर्षीय गौरव शर्मा पुत्र राकेश शर्मा पेशे से स्कूल में शिक्षक है। वर्तमान में डीपीएस स्कूल में पढ़ोते है। गौरव ने बतायाकि 7 जनवरी को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम एप के माध्यम से एक मैसेज आया है। जिसमें स्वयं को ट्रेडिंग प्लेटफार्म से जुड़ा बताया गया है। मैसेजमें दावा कियागया कि यहां बिटकॉइन ट्रेडिंग कर निवेश पर 40 प्रतिशत तक लाभ दिया जाता है।
पुलिस का कहना है
मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि“एक युवक के साथ टेलीग्राम एप पर बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।”
पुलिस की अपील
सोशल मीडिया या टेलीग्राम पर आने वाले इन्वेस्टमेंट ऑफर्स पर भरोसा न करें।
ज्यादा मुनाफे का दावा करने वाले प्लेटफॉर्म से सावधान रहें।
किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें।